औरंगाबाद : जिला मुख्यालय स्थित अनुग्रह मध्य विद्यालय के बच्चों ने शाहपुर स्थित प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में आयोजित तरंग : कला एवं खेल उत्सव 2024 के कई प्रतिस्पर्धाओं में ख़िताब हासिल कर अपने विद्यालय का मान बढ़ाया है। विजेता बच्चों के सम्मान में विद्यालय के प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डीपीओ भोला कुमार कर्ण एवं डीपीओ गार्गी कुमारी ने विजेता वच्चों को सम्मानित करते हुए कहा कि जीवन के विविध क्षेत्रों में समान रूप से सक्षम होने की जरुरत है।
प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय के बच्चे निरन्तर प्रगति के पथ पर हैं। तरंग उत्सव में विजेता रहे बच्चों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सन्नी कुमार कबाड़ से जुगाड़ में प्रथम, ख़ुशी कुमारी गायन में प्रथम, कविता वाचन में स्नेहा प्रथम, रितिका एवं ख़ुशी समूह नृत्य में द्वितीय, चांदनी रंगोली में द्वितीय तथा पेंटिंग में जया तृतीय स्थान प्राप्त की है। वहीं विजेता बच्चों के सम्मान में विद्यालय के सभी बच्चों ने करतल ध्वनि कर उत्सव मनाया।