भाजपा शीर्ष नेताओं ने किया ग्रामीण इलाकों का दौरा, औरंगाबाद लोकसभा प्रत्याशी के लिए मांगे वोट

औरंगाबाद: भाजपा पार्टी के शीर्ष नेताओं ने रविवार को अपने लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया एवं मतदाताओं से भारतीय जनता पार्टी को वोट करने की अपील की। इस दौरान नेताओं ने माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यों को भी गिनाया।

औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्यासी सह मौजूदा सांसद सुशील कुमार सिंह के समर्थन हेतु यह दौरा आयोजित की गई थी। जिसमें नेताओं ने प्रधानमंत्री के कार्यों को गिनाते हुए पुनः भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने की अपील की। उन्होने बताया कि एनडीए गठबंधन की सरकार हमारे प्रधानमंत्री के संकल्प ” सबका साथ – सबका विकास, सबका विश्वास – सबका प्रयास के सिद्धांत पर कार्य करती है। एक ओर मुद्रा योजना के माध्यम से लोगों को व्यवसाय करने में मदद मिल रहा है। इधर लोकप्रीय सांसद सुशील कुमार सिंह जी के भागीरथी प्रयास से ही उत्तर कोयल नहर परियोजना जो वर्षों से लंबीत थी आज अंतिम रूप में है। आने वाले चंद दिनों में यह परियोजना किसानों व उनके खेतों के लिए जीवन रेखा का कार्य करेगी।

प्रदेश भर से आए हुए नेताओं ने अलग-अलग क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस दौरान मोहनिया विधायक संगीता कुमारी, नन्द चौहान, बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ के प्रदेश संयोजक अनामिका पासवान, संजय चंद्रवंशी, उमेश चंद्रवंशी, विनोद गुप्ता, राजेश गुप्ता, अनिल ठाकुर, पूनम देवी, नारायण तांती ने लोगों से एनडीए प्रत्याशी सह मौजूदा सांसद सुशील कुमार सिंह को समर्थन करने की अपील की।

https://amzn.eu/d/37z90KV

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!