लोजपा ( रा.) के प्रदेश उपाध्यक्ष के गुर्गों ने की शिक्षक के साथ मारपीट, लोग बोले ; नेता के रूप में घूम रहा अपराधी

औरंगाबाद : सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक घायल शिक्षक द्वारा लोजपा (रा.) के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्रा पर कई गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। उक्त वायरल वीडियो में घायल शिक्षक कि स्थिति देखकर यह कहा जा सकता है कि लोजपा ( रा.) के नेता जी के गुर्गों ने उक्त शिक्षक के साथ निश्चित हीं बर्बरता पूर्ण व्यवहार किया है। जिसके बाद घायल शिक्षक ने दाऊदनगर थाने में लोजपा नेता प्रकाश चंद्रा तथा उनके गुर्गों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई है।

अपने आवेदन में शिक्षक ने कहा कि वे औरंगाबाद जिले के ग्राम पोस्ट- अरई, थाना – दाऊदनगर के निवासी हैं और वर्तमान में उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बल्हमा में बतौर शिक्षक कार्यरत हैं। आवेदन में आगे कहा कि गुरुवार को लगभग 10-30 AM विद्यालय से लौटने के क्रम में विद्यालय के पास ही स्थित मंदिर पर दो गाड़ी पर सवार कूल छह लड़कों को उन्होने देखा, जिन्होंने आवेदक की गाड़ी रुकवाई और नाम पूछते हीं उनमें से एक जिसकी पहचान राव मनीष के रुप में हुई है द्वारा उनपर पिस्टल सटा दिया गया तथा चेहरे पर लगातार प्रहार किया जाने लगा।

इसके अलावे लोजपा नेता के गुर्गों ने आवेदक के गले में गमछा फंसाकर गला दबा कर जान से मारने का भी प्रयास किया। साथ हीं गाड़ी में तोड़- फोड़ भी की। आवेदक के अनुसार उनके आँख पर प्रहार किया गया, जिससे उनके आँख से खून निकलने लगा। इसके अलावे उनके चैन, स्मार्ट वॉच तथा अंगूठी छीनकर उनकी टीशर्ट तथा गंजी को भी फाड़ दिया गया। अपने आवेदन में घायल शिक्षक ने कहा कि इस घटना में शामिल लड़कों में राव मनीष तथा अभिषेक तिवारी को नाम से तथा बाकी लडकों को चेहरे से पहचानते हैं। ये सारे लड़के प्रकाश चंद्रा (लोजपा नेता) के साथ रहते हैं और यह साजिश प्रकाश चंद्रा की है।

घायल शिक्षक ने बताया कि दो दिन पहले भी उसके बाउंसर उनकी गाड़ी पीट रहे थे। जिसके बाद उन्होंने इस घटना के सम्बन्ध में फेसबुक पर पोस्ट किया था तथा औरंगाबाद एसपी महोदया को भी व्हाटसअप के माध्यम से इसकी जानकारी दी थी।
गौरतलब हो कि दाऊदनगर के पुर्व सीओ के साथ भी लोजपा नेता के इशारे पर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था। वहीं उक्त मामले की जानकारी देते हुए दाऊदनगर थानाध्यक्ष फहीम आजाद खान ने बताया कि घायल शिक्षक द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध कांड संख्या 194/24 दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!