औरंगाबाद: जिले में मेडिकल प्रैक्टिशनर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उक्त मृतक की पहचान रोहतास जिले के आमझोर थाना क्षेत्र स्थित रूपाहता गांव के अवधेश सिंह के 35 वर्षीय बेटे विकास कुमार के रूप में की गई। बताया गया कि विकास गोगो गांव के पास अपना प्राइवेट क्लीनिक चलाते थे और नबीनगर के बसन बिगहा मोड़ के पास पिछले दो वर्षों से किराए पर रह रहे थे।

आशंका जताई जा रही कि शुक्रवार की रात क्लीनिक बंद कर लौटने के दौरान अज्ञात अपराधियों ने विकास के सीने में गोली मार दी और उनके लाश को नबीनगर – कोईरीडीह पथ स्थित केवला फाटक के पास झाड़ी में फेंक दिया।

वहीं उक्त संबंध में सदर एसडीपीओ है – 1 संजय कुमार पांडेय ने बताया कि साक्ष्य संकलन के लिए घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। एसपी के निर्देशानुसार एसआईटी की गठन की जा चुकी है। एसआईटी टीम द्वारा वैज्ञानिक तरीका से अनुसंधान की जा रही है। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। जल्द ही हत्याकांड मामले में खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। इधर नबीनगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि मृतक के भाई मोहित उर्फ मनीष के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस द्वारा अग्रतर कारवाई की जा रही है।