
केंद्रीय विद्यालय के शिक्षिका का बिहारी वासियों को गंदी गंदी गाली देने का वीडियो वायरल।
डीएम ने वायरल वीडियो की जांच कराने की बात कही।
बिहार डेस्क : शिक्षक समाज के मार्गदर्शक होते हैं और समाज में उनका आदर और सम्मान सबसे ज्यादा होता है। भारतीय परम्परा में गुरु का स्थान ईश्वर से ऊपर माना गया है। उनके बताएं रास्ते पर चलकर लोग अपने जीवन के राहत तय करते हैं वहीं बिहार के जहानाबाद के एक शिक्षिका के कृत्य से शिक्षक समाज शर्मसार हो रहा है।जहानाबाद केंद्रीय विद्यालय के महिला शिक्षिका जिस तरीके से बिहार वासियों को भद्दी भद्दी गालियां दे रही है और अपनी पोस्टिंग को लेकर भड़ास निकाल रही है उससे न सिर्फ शिक्षक की गरिमा के खिलाफ है बल्कि बिहार वासियों का अपमान भी है।

दरअसल में जहानाबाद के केंद्रीय विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वे बिहारवासियों के लिए अपमान जनक और गंदी गालियों का प्रयोग कर रही शिक्षिका दीपाली शाह बताई जा रही है। जो केंद्रीय विद्यालय जहानाबाद के प्राइमरी सेक्शन में अंग्रेजी पढ़ाती है। मैडम अंग्रेजी पढ़ाते पढ़ाते अपने संस्कृति और संस्कार भी भूल गई।वायरल वीडियो में दीपाली अपनी जहानाबाद पोस्टिंग को लेकर खफा दिखाई देती है और अपनी भड़ास वीडियो के जरिए बिहार और बिहार वासियों को लेकर गंदी गालियों और अपमान जनक भाषा के रूप में कर रही है।

इधर शिक्षिका का वीडियो वायरल होने पर विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों परिजनों के साथ साथ शहर वासियों में भी आक्रोश देखा जा रहा है। स्थानीय निवासी और रेड क्रॉस के सचिव ने इसे गंभीर मामला बताते हुए कहा कि किसी कीमत में बिहार अस्मिता से खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। इधर जिले की डीएम और केंद्रीय विद्यालय की पदेन चेयरमैन अलंकृता पांडे ने वायरल वीडियो की सत्यता की जांच कराने के आगे के कदम उठाने की बात कही है।