फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए रेलवे यात्री को थप्पड़ मारते बनाई थी वीडियो,आरोपी अरेस्ट

बिहार डेस्क: रोहतास पुलिस ने एक बदमाश को पकड़ा है। उक्त गिरफ्तार युवक पर आरोप है कि उसने अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर न सिर्फ एक यात्री को थप्पड़ मारा था बल्कि थप्पड़ मारने का वीडियो बनाकर उसे वायरल भी किया था। फिलहाल, आरपीएफ ने यूट्यूबर को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि उक्त आरोपी ने सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए एक रेल यात्री को थप्पड़ मारा था। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। साथ ही बदमाश के माफी मांगने का भी एक वीडियो भी सामने आया है। वहीं उक्त संबंध में डेहरी आरपीएफ के निरीक्षक प्रभारी राम विलास राम ने बताया कि इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो की सूचना मिलने के बाद कार्रवाई की गई है। तकनीकी टीम द्वारा वीडियो अपलोड करने वाले की पहचान करने के उपरांत यह कारवाई की गई है।

मोबाइल नंबर से आरोपी का लगाया पता

आरोपी की पहचान औरंगाबाद जिले के फेसर थाना क्षेत्र के बड़वां बसंतपुर निवासी रितेश कुमार के रूप में हुई। वह 22 साल का है और उसके पिता का नाम शिव कुमार राम है। रेलवे की एमआर स्पेशल टीम को सबसे पहले इंस्टाग्राम पर यह वीडियो मिला। इसके बाद जोनल मुख्यालय मुगलसराय से डेहरी आरपीएफ को वीडियो भेजा। तकनीकी टीम ने मोबाइल नंबर और टावर लोकेशन के आधार पर आरोपी का पता लगाया। जिसके बाद आरपीएफ की टीम ने सादे कपड़ों में आरोपी के गांव जाकर उसे गिरफ्तार किया। पूछताछ में रितेश ने अपनी गलती स्वीकार की। उसने बताया कि फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए उसने यह वीडियो वायरल किया था। आरोपी को रेलवे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!