जिलाधिकारी ने प्लेस ऑफ सेफ्टी का किया निरीक्षण, दिए कई आवश्यक दिशा – निर्देश

औरंगाबाद : अध्यक्ष जिला निरीक्षण समिति-सह-जिला पदाधिकारी, श्रीकान्त शास्त्री (भा०प्र०से०) एवं जिला निरीक्षण समिति के अन्य सदस्यों द्वारा विधि विरुद्ध बालकों हेतु बभण्डी, औरंगाबाद में संचालित सुरक्षित स्थान (Place of Safety) का शनिवार को निरीक्षण किया गया।


इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा साफ-सफाई की स्थिति पर संतोष व्यक्त किया गया। वहीं अधीक्षक, सुरक्षित स्थान, औरंगाबाद को निर्देश दिया गया कि फर्श की साफ-सफाई थोड़े और बेहतर ढंग से कराई जाए। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी बच्चों को अपने बारे में लिखने हेतु टास्क दिया गया।

निरीक्षण के दौरान प्रत्येक वार्ड के बच्चों से पूछताछ भी की गई। गृह में आवासित बालकों को मुहैया कराए जा रहे भोजन एवं कपड़ा पर संतोष व्यक्त किया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, सहायक निदेशक, बाल संरक्षण एवं अरुण कुमार सिंह, सामाजिक कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

इधर समिति के अन्य सदस्यों द्वारा ‘आरोहण’ विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान (Specialized Adoption Agency) का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उक्त संस्थान में 04 बच्चे (विशेष आवश्यकता वाले 03 बच्चे सहित) आवासित थे। उक्त मौके पर समिति के अन्य सदस्यों द्वारा संस्थान की साफ-सफाई पर संतोष व्यक्त किया गया एवं संस्थान में मौजूद कर्मियों को आवासित बच्चों का उचित तरीके से देख-भाल करने हेतु निर्देशित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!