जींस-टॉप में पीठ पर एसएलआर लिए बुलेटिया मैडम के तेवर निराले, वकील साहब के होश ठिकाने लगा डाले

औरंगाबाद: वीडियो में जींस-टॉप में बुलेट मोटरसाइकिल से पुलिसिया मैडम अपने किसी रिलेटिव के साथ कहीं जा रही थी। उसके पीठ पर पुलिस वाली एसएलआर राइफल भी टंगी हुई थी। बुलेट मोटरसाइकिल के नंबर प्लेट की जगह POLICE लिखा हुआ था। मगर, बात तब बिगड़ी जब महिला सिपाही के कंधे पर टंगे आड़े-टेढ़े राइफल से एक वकील को चोट लग गई।

इसके बाद बहस होने लगी। वकील साहब लेडीज कॉन्स्टेबल का वीडियो बनाने लगे। जिसपर नाराज महिला सिपाही ने वकील साहब का मोबाइल हीं छीन लिया। जिसके बाद वकील ने बुलेट मोटरसाइकिल की चाबी निकाल ली।

इसके बाद मारपीट भी होने लगी जिसे वीडियो में देखा जा सकता है। दोनों पक्षों में हो रही हाथापाई के दौरान लोगों की भीड़ भी जुट गई। बीच बाजार में ये सबकुछ चल ही रहा था कि तब तक एक पुलिस वाला कहीं से चला आया। मगर, वो भी उल्टा वकील साहब को ही हड़काने लगा।

इतना कुछ होते-होते लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई थी। जिसके कारण लेडीज कॉन्स्टेबल को भी मोबाइल लौटानी पड़ी। वहीं बुलेट सवार शख्स की भी हेकड़ी भीड़ देखकर नरम हो गई। मगर, इसका वीडियो अब मीडिया के पास भी पहुंचा है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पटना से बाहर बिहार के बी और सी ग्रेड शहरों में किस तरह से पुलिसिंग की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!