
औरंगाबाद: दाऊदनगर प्रखंड के अरई गांव स्थित सूर्य मंदिर प्रांगण में तिरुपति बालाजी परिवार द्वारा भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता तिरुपति बालाजी पेट्रोल पंप के मालिक अर्जुन शर्मा ने किया। इस कार्यक्रम मे भारतीय क्रांतिवीर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा वैद्यराज पासवान, लोजपा (रा.) प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ . प्रकाश चंद्रा, आरा के प्रमुख व्यवसायों में शामिल सुनील सम्राट , सागर सावन समाजसेवी जितेन्द्र शर्मा, ऋतुराज शर्मा, औरंगाबाद भाजपा जिला प्रवक्ता अश्विनी तिवारी, पूर्व मुखिया राजकुमार शर्मा, अरई पंचायत की नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्षा डैजी देवी, हसपुरा पैक्स अध्यक्ष सतेंद्र चौधरी, ई. अजय शर्मा, सुदर्शन शर्मा समेत सैकड़ों स्थानीय जनता ने भाग लिया और एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर बधाइयां दी। वहीं, रंगों और गुलाल की फुहार के बीच भोजपुरी कलाकार शिवकुमार विक्कू तथा खुशबू शर्मा के लोकगीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए।

कार्यक्रम में लोजपा (रा.) प्रदेश उपाध्यक्ष की गरिमामई उपस्थिति भी लोगों के बीच काफी चर्चा में रहा। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए लोजपा (रा.) प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. प्रकाश चंद्रा ने कहा कि, “होली केवल रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि यह प्रेम, सौहार्द और एकता का प्रतीक है। ऐसे आयोजन समाज में भाईचारे को बढ़ावा देते हैं और अपनी सांस्कृतिक विरासत से जोड़ते हैं। ” हमारे पूर्वजों ने जो भी त्यौहार बनाया उसका न सिर्फ आध्यात्मिक अपितु वैज्ञानिक कारण भी है। त्यौहार इस लिए होते हैं ताकि हम सबको अपना सकें। उन्हें गले लगा सकें। यदि पूर्व की कोई गिला, शिकवा, शिकायत आदि रह भी गई हो तो उसे भूलकर नए सिरे से उन रिश्तों को अपना सकें। इस दौरान लोजपा (रा .) नेता ने उपस्थित भीड़ से यह वादा भी किया कि वे सिर्फ आज नहीं बल्कि जीवन भर उनके द्वारा मिले प्यार का ऋण चुकाते रहेंगे और इसी प्यार और अपनापन के साथ निस्वार्थ रूप से उनकी सेवा कार्यों में लगे रहेंगे।

सामूहिक भोज और पारंपरिक व्यंजन :
होली मिलन समारोह का समापन पारंपरिक व्यंजनों के साथ हुआ। आगंतुकों के लिए मालपुआ और अन्य पारंपरिक पकवानों की विशेष व्यवस्था की गई थी। सभी ने हंसी-खुशी इन स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया और एक-दूसरे को होली की बधाइयाँ दी।